सीईओ जगमोहन सोनी का स्वागत किया
नैनीताल l विकास भवन भीमताल में सोसाइटी ऑफ प्राइवेट स्कूल्स इन नैनीताल (SOPSON) ने नए सीईओ जगमोहन सोनी को बधाई दी। सत्र में स्कूली शिक्षा और छात्रों से संबंधित विभिन्न मामलों पर व्यापक चर्चा हुई। उत्पादक विचार-विमर्श से मूल्यवान परिणाम सामने आए, जिसमें उपस्थित लोगों में अध्यक्ष के रूप में ए शर्मा, सचिव के रूप में विनय केर, कोषाध्यक्ष के रूप में भुवन त्रिपाठी, संयुक्त सचिव के रूप में श्री एसएस नेगी, श्रीमती अनीता केर, ब्र. हेक्टर पिंटो और श्रीमती राखी साह सदस्य के रूप में। वहां मौजूद थे l
Advertisement
Advertisement