कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में “साइंस डायरेक्ट के ए आई टूल माध्यम से शोध प्रभाव को सुदृढ़ बनाना” वेबिनार का आयोजन किया गया.

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में “साइंस डायरेक्ट के ए आई टूल माध्यम से शोध प्रभाव को सुदृढ़ बनाना” वेबिनार का आयोजन किया गया. ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित वेबिनर में मुख्य वक्ता एल्सवियर , दक्षिण एशिया के वरिष्ठ खाता प्रबंधक श्री अमित श्रीवास्तव और एल्सवियर के ग्राहक सफलता प्रबंधक डॉ. नितिन घोषाल रहे.
उन्होंने शोधार्थियों को शोध प्रकाशन और उनके प्रचार प्रसार की बारीकियों से अवगत कराया. व्याख्यान में बताए गए एआई टूल के प्रयोग से विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी नई उपलब्धियों की ओर प्रेरित होते रहेंगे. वक्ताओं ने साइंस डायरेक्ट की उपयोगिता के साथ साहित्य को सर्च करने , साइटेशन ,शोध कार्य कोड़ड करने पर पूर्ण जानकारी दी ।
इस अवसर पर वेबिनार में संकाय सदस्य, पैनलिस्ट डीन साइंस व रसायन विभाग की अध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. पैनी जोशी और प्रो. वीना पांडे, प्रो. अर्चना नेगी शाह, प्रो. नीता जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्या, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. आंचल अनेजा, डॉ. भावना पंत ,डॉ दीप शिखा जोशी और शोधार्थियों तथा विद्यार्थी ने भाग लिया.










