विभिन्न मुद्दों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से हम जनता से संवाद स्थापित करेंगे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

नैनीताल l नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य आज नई चुनौतियों से जूझ रहा है l राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्त्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। श्री आर्य ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें, और राज्य को प्रगति की ओर ले जाएँ। कांग्रेस पार्टी का संगठन समाज के कमज़ोर लोगों की आवाज़ निरंतर उठा रहा है। वर्तमान में हमारा कर्त्तव्य उत्तराखंड में आए बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना है और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। हम हिमालय के राज्यों के जल-वायु परिवर्तन और प्रकृति से मानव खिलवाड़ के चलते हुए दुष्प्रभाव पर ठोस नीति बनाने के पक्षधर है, जिसमें विकास का कोई भी कार्य स्थानीय लोगों के सहमति से ही हो। आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के नेताओं के साथ आज मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई l उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के द्वारा युवाओं को ठगने का काम किया गया है। दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, अंकिता हत्याकांड के आरोपी आज तक बेनकाब नहीं हुए हैं, नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। इन मुद्दों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से हम जनता से संवाद स्थापित करेंगे।


