हमरि संस्कृति हमारी पछ्यांण कार्यक्रम में लेक सिटी क्लब में बिखरे लोक संस्कृति के रंग, ऐपण में मेघना, पहाड़ी कैटवॉक में रजनी एवं भाषण में सुमन ने बाजी मारी

नैनीताल l लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कूर्मांचल बैंक नैनीताल के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा हमरि संस्कृति हमारी पछ्यांण कार्यक्रम के तहत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नैनीताल की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या, एवं विशिष्ट अतिथि कूर्मांचल बैंक नैनीताल के सचिव अक्षय साह एवं नैना देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक अंदाज में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित ऐपण प्रतियोगिता में 75 प्रतिभागियों में मेघना साह ने प्रथम, नैना शाह ने द्वितीय, कमला धामी ने तृतीय एवं भगवती शर्मा तथा सावित्री सनवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Advertisement

ठंडो रे ठंडो एवं अन्य लोकगीतों पर पारंपरिक परिधानों में 25 महिला प्रतिभागियों द्वारा कैटवॉक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें रजनी चौधरी ने प्रथम, चंद्रा पंत ने द्वितीय एवं जया पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में सुमन पंत ने प्रथम, ज्योति भट्ट ने द्वितीय एवम शीला मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु विमला तिवारी को पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए लोक संस्कृति को बचाने के प्रयासों में महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की विशेष रहना की। विशिष्ट अतिथि कूर्मांचल बैंक के सचिव अक्षय शाह ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कूर्मांचल बैंक के सहयोग से इस गतिविधि को और अधिक भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं नैना देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने कहा की जितनी तेजी से पाश्चात्य संस्कृति अपनी फूहड़ता के पांव पसार रही है उसी गति से हमें लोक संस्कृति एवं परंपराओं को बचाने के लिए ऐसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, सहित कार्यक्रम की संयोजक खष्टी बिष्ट, सह संयोजक प्रगति जैन ,कंचन जोशी, दीपा पाण्डे सहित रानी साह, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, दया कुंवर, ज्योति ढौडियाल, विनीता पांडे, आभा बिष्ट, कविता त्रिपाठी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, आभा साह गुड्डन, दीपा रौतेला, गीता साह जी, अमिता साह, कविता गंगोला, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, रेखा जोशी, सीमा सेठ, तन्नू सिंह, सविता कुलौरा, सोनू साह, कनिका रावत, मधुमिता, नीरु शाह, रमा तिवारी, सरिता त्रिपाठी, अमिता शेरवानी, सन्तोष साह आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। निर्णायक मण्डल में ब्रजमोहन जोशी, तारा चौधरी एवम मनसा शाह द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपा पाण्डे द्वारा किया गया।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement