आनंदशाला शिविर में 15वें दिन बच्चों को पानी की जानकारी दी गई

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 15वें दिवस यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने ग्रुप के छात्र- छात्राओं को गणीत व विज्ञान के विविध प्रयोग करके क्लात्मक कार्य सिखाये,
शिविर संयोजक स्वामी चन्द्रा ने प्रतिदिन की विस्तृत ज़ानकारी ली, यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं को बच्चों को कैसे कार्टून फिल्म दिखा कर उनसे कहानी याद करके लिखने के प्रेरित किया, कल दिनांक-13 जून को श्रीमती गायत्री भण्डारी आर्ट के विभिन्न पहलुओं का प्रयोग सिखायेगी
शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, नीरज उनियाल, गायत्री भंडारी, वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, विवेक रावत, तनिष्का नवानी, वेदिका गंभीर, उपासना गौड़, अकुल चौधरी, तन्मय शर्मा, शाहीद अली, सूरज थापा, विनीता, नीरज छेत्री, त्रियेश पुन:, ने उपस्थित रहकर अभ्यास कराया.