वारंटी मुलजिम को थाना तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल l मामला कुछ इस प्रकार है कृष्ण भगत पुत्र रवि भगत पता खताड़ी रामनगर जो वर्तमान में प्रधान डाक घर मल्लीताल में तैनात हैं ,चेक बाउंस के एक मामले न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण इनका एनबीडब्ल्यू जारी हो गया,पुलिस तामीली से भी चुप रहे थे और आज थाना तल्लीताल si संदीप नेगी और चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा द्वारा इनको पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया l
Advertisement
Advertisement