विट्टोरे कप”– दसवां उत्तराखंड राज्य स्तरीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2025 की घोषणा

नैनीताल l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “विट्टोरे कप – दसवां उत्तराखंड राज्य स्तरीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2025” का आयोजन 27 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, पंडितवाड़ी, देहरादून में किया जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित चैंपियनशिप उत्तराखंड के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगी, जहां वे तेज़ गति वाले 6-रेड फॉर्मेट में अपनी कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली गई हैं ताकि प्रतियोगिता उच्च स्तर पर, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर यह है कि इस चैंपियनशिप के शीर्ष 16 खिलाड़ी सीधे क्वालिफाई करेंगे तेरहवें राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2025 के लिए, जो 16 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, देहरादून, में आयोजित किया जाएगा। “विट्टोरे कप” न केवल राज्य स्तरीय स्पर्धा की एक दशकीय उपलब्धि है, बल्कि यह उन युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है। स्नूकर प्रेमियों और दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में पधारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और पांच दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नवनियुक्त कुलपति प्रॉफ नवीन चंद्र लोहनी से डॉ शिष्टाचार मुलाकात की

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
पंकज कुकरेजा, सचिव – 8899147147

Advertisement
Ad
Advertisement