विट्टोरे कप 2025 अब रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है, जहाँ आज टॉप 32 मुकाबले हाई-टेक दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, देहरादून में खेले गए

देहरादून l विट्टोरे कप 2025 अब रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है, जहाँ आज टॉप 32 मुकाबले हाई-टेक दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, देहरादून में खेले गए। दिनभर खेले गए मैचों में उत्तराखंड के शीर्ष क्यूइस्ट्स ने अपने कौशल, धैर्य और जज़्बे का शानदार प्रदर्शन किया और खिताब की दौड़ को और अधिक रोमांचक बना दिया। दर्शकों को एक बार फिर कड़े मुकाबलों, उलटफेर और दमदार जीतों का मिश्रण देखने को मिला, जिससे दिन 3 स्नूकर प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा।

दिन 3 के मैच परिणाम

प्री-टॉप 32 मुकाबले

देहरादून के राहुल नेगी ने नैनीताल के अंकित आर्या को 3–2 से हराया (रोमांचक निर्णायक फ्रेम) देहरादून के साहिल डोरा ने हल्द्वानी के रबप्रीत सिंह को 3–2 से हराया (कड़ा मुकाबला)

यह भी पढ़ें 👉  31 अक्टूबर तक हर हाल में कुमाऊँ मंडल की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए - आयुक्त कुमाऊं

टॉप 32 मुकाबले

देहरादून के निवेश हुड़ला ने देहरादून के राजेंद्र चौहान को 3–1 से हराया

देहरादून के सूरज रावत ने रामनगर के दिपांशु फुलोरिया को 3–1 से हराया

देहरादून के करण थपलियाल ने देहरादून के अंकित बत्रा (पूर्व राज्य नं. 2) को हराकर बड़ा उलटफेर किया

रामनगर के करण भंडारी ने देहरादून के सुखबीर सचदेवा को 3–1 से हराया

देहरादून के कमल बिष्ट ने देहरादून बिधोली के असीम अहमद को 3–2 से हराया (कड़ा मुकाबला)

देहरादून के अनुज बहुगुणा ने पूर्व राज्य नं. 3 आलोक अनेजा को 3–1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया

विकास नगर के पासंग तामांग ने ऋषिकेश के कौशल रावत को 3–2 से हराया

देहरादून के आदित्य खत्री ने हल्द्वानी के निहार अग्रवाल को 3–2 से हराया (निर्णायक फ्रेम में शानदार 44 ब्रेक लगाया)

यह भी पढ़ें 👉  कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के परिसर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की लाईव स्टीमिंग का आयोजन किया गया

देहरादून के मनीष ग्रोवर ने देहरादून के सचिन तामटा को 3–1 से हराया

देहरादून के जतिन चौहान ने हल्द्वानी के अक्षत गुसाईं को 3–2 से हराया

देहरादून के आदित्य बिष्ट ने हल्द्वानी के पियूष केसरीवानी को 3–2 से हराया

देहरादून के साहिल डोरा ने देहरादून के राहुल नेगी को 3–0 से हराया

रामनगर के शैलेंद्र डंगवाल ने हल्द्वानी के आहान साह को 3–0 से हराया

अब जबकि टॉप 16 चरण की शुरुआत होने जा रही है, प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक हो गई है। विट्टोरे कप 2025 उत्तराखंड में क्यू स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धी स्तर को बखूबी दर्शा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement