धूमधाम से मनाया विश्वकूलम ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव

नैनीताल: विश्वकूलम ग्लोबल स्कूल मेहरागांव का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डा हरीश बिष्ट थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में कुमाऊनी लोकगीतों व नृत्य की धूम रही। सीनियर विद्यार्थियों की गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी और नेपाली लोकनृत्य की प्रस्तुति बेहद आकर्षक रही। नर्सरी, एल.केजी और यू.केजी के नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर योग, महिला सशक्तिकरण, लव-कुश और सेना की थीम पर नाटक और प्रस्तुतियाँ सर्वाधिक प्रशंसनीय रही। मुख्य अतिथि डा हरीश बिष्ट ने विद्यालय में दी जा रही शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी जरूरी है। प्रबंध निदेशक दिनेश पांडे ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्राचार्या तनुजा जोशी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन चंदन फर्त्याल, संचालन में मोनिका नयाल, मानसी बिष्ट व अभिनय कुमार ने किया। इस अवसर पर वशिष्ठा बिष्ट, कमला रौतेला, ममता त्रिपाठी, फराह खान, कोमल समेत अभिभावक मौजूद थे।