विनहिल ग्लोबल स्कूल व हिम ज्योति स्कूल अगले दौर में

देहरादून। चौथे जॉन जे सूकियास मैमोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-2026 में विनहिल ग्लोबल स्कूल एवं हिम ज्योति स्ेेकूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल कर अगले दौर में स्थान बनाया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच गुरुनानक एकेडमी और विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। मैच में विनहिल ग्लोबल स्कूल ने टॉस जीतकर कोर्ट में खेलने का फैसला किया। मैच के शुरूआत से ही विनहिल ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाने का प्रयास किया।
मैच में गुरूनानक एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच में बढ़त बनाई और मैच के अंतिम समय में विनहिल ग्लोबल स्कूल की टीम ने 2-1 के निर्धारित स्कोर से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच गुरुनानक एकेडमी और हिम ज्योति स्कूल की टीम के बीच खेला गया।
मैच में हिम ज्योति स्कूल ने टॉस जीतकर कोर्ट में खेलने का फैसला किया। मैच के शुरूआत से ही हिम ज्योति स्कूल की टीम के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर हावी होते हुए अंक जुटाने शुरू किए, जवाब में गुरूनानक एकेडमी के खिलाड़ियों ने अंक जुटाने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।
मैच के अंतिम समय में हिम ज्योति स्कूल ने 2-0 के स्किोर से मैच जीत कर पूरे अंक हासिल किए और अगले चरण में प्रवेश किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ.अंजू त्यागी, कनिष्ठ समन्यवक सारिका जैन सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।











