शिविर मे ग्रामीणों ने लगाई बूस्टर डोज

ज्योलीकोट नैनीताल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट गांजा मे शनिवार को आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर मे तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। शिविर मे बेलुवाखान, ज्योलीकोट, बिरभट्टी, सरियाताल, गांजा सहित आसपास के ग्रामीणों ने बूस्टर डोज लगवाई। वहीं दूसरी टिका के डोज न होने से कई ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा साथ ही सीमित डोज होने से भी कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। एनएम बिमला जोशी ने बताया कि बूस्टर टिके की पर्याप्त डोज न मिल पाने के कारण कुछ लोग वंचित रह गए जबकि तीन दर्जन से अधिक लोगों को बस्टर डोज का टीका लगाया गया। शिविर को सफल बनाने मे ग्राम प्रधान सरियाताल हरगोविंद रावत, एनएम दया चौहान, एनएम बिमला जोशी व हिमांशु जोशी थे।
Advertisement








Advertisement