महिला पुलिस कर्मी की ओर से उच्च अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप का वीडियो वायरल
नैनीताल। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नैनीताल स्थित एक पुलिस अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने विभाग के ही उच्च अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है।सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में महिला कह रही है कि आठ वर्ष पूर्व वह पिथौरागढ़ जिले में तैनात थी। जहां एक कार्यालय में तैनात उसके उच्च अधिकारी ने नजदीकियां बढ़ा ली। उच्च अधिकारी ने सुनसान स्थल पर ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। जिसके बाद कई वर्षों तक वह उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। पिथौरागढ़ में ही तैनाती के समय उसने जिले से प्रदेश स्तर तक पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। लेकिन अधिकारियों ने विभागीय मामला होने की बात कहकर उसकी शिकायत को टाल दिया और उसका स्थानांतरण नैनीताल जनपद में कर दिया गया। कुछ समय बाद उक्त उच्च अधिकारी का स्थानांतरण भी जिले के ही एक अधिकारी के कार्यालय में कर दिया गया है। महिला ने एक ही जिले में उक्त अधिकारी का स्थानांतरण होने से दोबारा उसका उत्पीड़न किये जाने की संभावना जताई है। सोशल मीडिया में यह मामला उछलने पर लोग उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।