उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड गुरुवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे में पहुचे

नैनीताल l उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड गुरुवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे में पहुचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ कैंची धाम बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा पाठ की। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड को बाबा की प्रतिमा देकर स्वागत किया।
उन्होंने मंदिर परिसर में राम शिला में पूजा अर्चना और ध्यान कर देश की सुख समृद्धि की कामना की।कहा कि देवभूमि और कैंची धाम पहुंच कर अभिभूत हूँ। देवभूमि में इनका स्थान और रख रख रखाव सराहनीय है। यहां आकर व्यक्ति के दिल, दिमाग़, आत्मा का समीकरण होता है, जिससे एक नई ऊर्जा मिलती है।

  • भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल- धनखड
यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 में आम जनमानस की सहभागिता हेतु शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया जन- जागरूकता अभियान

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति धरोहर, परम्परा, रीति रिवाज
को आज भी संजोए रखा है। कहा कि आज भी हमने देश की 5 हजार साल पुरानी संस्कृति विरासत को संजोए रखा है।जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।कहा कि भारत की संस्कृति पूरे विश्व विख्यात है।उन्होंने कहा कि आज भी हम वसु देव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर हैं । आज भी विश्व कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन जी -20 में हमारा उदेश्य दुनिया के सामने रखा गया।कहा कि हमारा उदेश्य ‘एक परिवार-एक भविष्य और एक विश्व’ बनाने का है। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पी एन मीणा, एडीएम पी आर चौहान आदि मौजूद रहे।
………………………….

यह भी पढ़ें 👉  124 वी जयंती पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, समान आचार संहिता लागू करना डॉ.मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करो -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, राष्ट्रवाद के प्रहरी थे डॉ मुखर्जी- प्रवीण आर्य
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement