डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट्स ऑडिटोरियम में आज कुलपति प्रॉ दीवान एस रावत ने गोल्डन जुबली वर्ष में विभिन्न विभागों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया
नैनीताल l डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट्स ऑडिटोरियम में आज कुलपति प्रॉ दीवान एस रावत ने गोल्डन जुबली वर्ष में विभिन्न विभागों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया । पुरस्कार में सभी विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर कुलपति प्रॉफ रावत नए कहा कि विद्यार्थी 15 घंटे तक पढ़ाई करे तथा मेहनत का फल जरूर मिलता है । कुलपति नए कहा की मेरिट के साथ विद्यार्थी अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग ले । कुमाऊं विश्वविधालय के विद्यार्थी बेहतर कार्य कर रहे है तथा विश्व विद्यालय के ध्वज वाहक का काम भी विद्यार्थी करता है । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा नए सभी का स्वागत किया । डीन प्रॉफ चित्रा पांडे ,प्रॉफ जीत राम ,प्रॉफ संजय पंत नए भी कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रॉफ ललित तिवारी ने किया कुलगीत से प्रारंभ इस कार्यक्रम में कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ । कुलपति को पुष्प गुच्छ भेट कर तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कुमाऊं यूनिवर्सिटी परिवार की तरफ से नव वर्ष 2025 हेतु शुभ कामनाएं भी दी गई । संस्कृत विभाग ,हिंदी ,ग्रह विज्ञान रसायन ,राजनीति ,अंग्रेजी ,समाजशास्त्र , अर्थ शास्त्र, बुक रिव्यू,क्विज, भाषा ,संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार मिला । पुरस्कार पाने वाले में हर्ष कुमार ,सुहानी जोशी ,अजय कुमार ,दिव्य पांडे ,नितिन भट्ट ,नेहा अधिकारी , सृष्टि ,सागर ,प्रकृति ,संध्या ,दक्षि पाल,हर्षित ,हिमांशी ,जानवी ,भारती , कपिल खोलिया , शीतल, हर्षित ,नकुल साह देव,तनीषा ,निशा ,रक्षिता ,अमन ,दिया , बीना,सुहानी , प्रिंक्या, दिव्या,सृष्टि ,शिवानी ,भगवती ,,पूजा ,हिमांशु ,सागर , चिरंगी,मान्य ,प्रिंसी ,अमीषा ,शालिनी,निहारिका ,, कृतिका यशवर्धन,देवांश , ,वसुंधरा लोदियाल, कुंजिका दुर्गापाल , खुशी ,शिवानी ,स्नोखी , अध्या,कृतिका ,,स्वाति ,विक्रम ,भाविका , शिवानी ,हर्षित ,अमीषा ,दीक्षा ,भावना ,मोहित , प्रिया ,नम्रता, सूरज ,खुशी ,सुमन,मुस्कान,किरण ,सुमन कोली,,आरती ,पूजा ,सुहानी , दिव्या,कपिल ,पूजा ,दीप प्रकाश ,संध्या , अंशिका,पूजा ,कपिल ,अर्णव ,सुहानी , नेहा ,प्रदीपति ,आस्था,सुनीता ,धनंजय ,सत्यांश ,प्रदीपति ,तीसरेंदुदू, नेहा,ऋषभ रावल ,हर्ष वर्धन ,नेहा बिष्ट ,शिखा ,कोमल ,रघुवीर ,अपर्णा ,रीना को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में प्रॉफ ज्योति जोशी ,प्रॉफ कल्पना अग्रहरि ,प्रॉफ निर्मला ढैला,डॉ गगन दीप होती ,डॉ रुचि मित्तल ,डॉ अर्चना श्रीवास्तव , डॉ सुषमा जोशी ,डॉ सुषमा जोशी ,डॉ भूमिका ,विशाल बिष्ट ,स्वाति जोशी दीपक बिष्ट , नंदा बल्लभ पालीवाल बॉटनी ,शोध छात्र , विद्यार्थी उपस्थित रहे ।