हनुमान गढ़ी से दिख रहा अद्भुत नजारा, बादलों से ढक गई खाई

नैनीताल l नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. एक ओर जहां मैदानी इलाकों में धुंध पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में भी बादल छाए हुए हैं. नैनीताल के पास स्थित हनुमानगढ़ी के आसपास का इलाका इन दिनों प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत केंद्र बना हुआ है. यहां से दिखने वाला दृश्य किसी स्वर्गिक एहसास से कम नहीं है. चारों ओर फैले घने बादल, घाटियों को पूरी तरह ढक लेते हैं और ऐसा प्रतीत होता है की घाटियों में मानो किसी ने बादलों की सफेद चादर बिछा दी हो. इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटक इस जगह पहुंच रहे हैं. और हल्द्वानी रोड में सड़क किनारे इन बादलों के साथ जमकर फोटो ले रहे हैं. हनुमानगढ़ी के पास का यह नज़ारा नए साल की शुरुआत के साथ एक ताज़गी और बेहतरीन अनुभव का उपहार दे रहा है l नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में स्थित हनुमानगढ़ी की पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय सन सेट व्यू के लिए प्रसिद्ध है. शाम के समय यहां सूरज ढलते हुए आकाश में लाल और सुनहरे रंग बिखेरता है. सर्दियों में इसके एक तरफ जहां मुक्तेश्वर, देवस्थल की पहाड़ियां दिखाई देती हैं वहीं दूसरी तरफ तराई, भाबर के इलाके दिखते हैं. इन दोनों घाटियों में आजकल दोपहर के बाद बादलों का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है l दोपहर के बाद पहाड़ियों के बीच से पूरी घाटी में बादलों का एक मैदान जैसा बना रहा है. नैनीताल हल्द्वानी मोटरमार्ग में यात्रा करने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग प्रकृति के इस अनुभव का आनंद लेते हुए अपने कैमरों में इस खूबसूरत नजारे को कैद कर रहे हैं l

यह भी पढ़ें 👉  नागर निकाय सामान्य निर्वाचन चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज सभागार में पीठासीन अधिकारियों के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेेनरों द्वारा दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement