कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एस चौहान द्वारा विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर का निरीक्षण किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एस चौहान द्वारा विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर का निरीक्षण किया। परिसर आगमन पर परिसर निदेशक सहित शिक्षकों, कर्मचारियों ने कुलपति का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति द्वारा प्रबंध अध्ययन विभाग, भेषज विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुलपति द्वारा विभागों की प्रशंसा करते हुए परिसर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही विभागों में शोध, अध्ययन, अध्यापन कार्यों को नवीनतम प्रौद्यौगिकी से संबद्ध करते हुए कार्य करने को प्रोत्साहित किया एवं परिसर में विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया। अपने भ्रमण में कुलपति ने परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ संवाद भी किया गया।

इस दौरान परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी प्रो कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो अमित जोशी, विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रो अनिता सिंह, विभागाध्यक्ष बायोटेक प्रो तपन नैलवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीना पांडे सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी शामिल हुए।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement