कुमाऊं विवि में जंतु विज्ञान विभाग की वर्मीकल्चर पुस्तक का विमोचन


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के स्किल एन्हांसमेंट कोर्स वर्मीकल्चर से संबंधित पुस्तक ए हैंडबुक ऑफ वर्मीकल्चर एंड वर्मीकम्पोस्टिंग का गुरुवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विमोचन किया। यह पुस्तक नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई है।
पुस्तक के लेखक जंतु विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पी. लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या पांगते तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. बीआर कौशल ने बताया कि यह पुस्तक स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। लेखकों ने पुस्तक की सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष प्रो. एचसीएस बिष्ट एवं विभाग के सभी शिक्षकों को दिया है। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. बिष्ट समेत प्रो. मनोज कुमार आर्या, प्रो. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. नेत्रपाल शर्मा, डॉ. संदीप मंडोली, डॉ. उज्मा सिद्दीकी, डॉ. सीता देवली, डॉ. दीपक मेलकानी तथा विभाग के समस्त कर्मचारियों ने लेखकों को बधाई दी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्ष/सांसद अजय भटट ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि आमजनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।
Ad
Advertisement