पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, पंचायती चुनाव के चलते वाहनों की चेकिंग की
नैनीताल। पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। चुनाव के दौरान अवैध रुप से शराब व रुपयों के परिवहन पर रोकथाम के लिए एसपी की अगुवाई में पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की। बता दें कि पंचायती चुनाव को लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस तैयारियों में जुट गए हैं। बृहस्पतिवार को एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने तल्लीताल डांठ व बारापत्थर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की गई। एसपी ने बताया कि चुनाव में अवैध रुप से शराब व रुपयों का परिवहन न किया जाए इसकी रोकथाम को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चैकिंग की जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस नजर बनाये हुए है। फिलहाल चैकिंग में कुछ भी गैर कानूनी बरामदगी नहीं हुई है।







