रॉन्ग साइड पर वाहन ले जाना बाइक चालक को पड़ा महंगा बड़ा हादसा होने से टला

नैनीताल। रॉन्ग साइड पर वाहन ले जाना बाइक चालक को पड़ा महंगा बड़ा हादसा होने से टला जानकारी के मुताबिक बांसखेड़ा काशीपुर निवासी सौरभ कुमार नैनीताल घूमने आया हुआ था। तल्लीताल क्षेत्र में सेल्फी लेने के दौरान सौरव कुमार का बैग वही छूट गया और वह बाइक लेकर मल्लीताल की ओर आ गया। इंडिया होटल के पास पहुंचते ही उसे याद आया कि उसका बैग तल्लीताल पर ही छूट गया है। लोवर मॉल रोड से ही सौरव पवार तल्लीताल की ओर काफी स्पीड पर चला गया। मल्लीताल निवासी सदाब खान अपनी बाइक से मल्लीताल की ओर जा रहे थे। तभी आगे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते उनके वाहन को भारी नुकसान हो गया। मौके पर मौजूद चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने किसी तरह मामला शांत करवाया। काशीपुर निवासी सौरभ कुमार द्वारा वाहन के नुकसान की भरपाई कर दी गई। मौके पर मौजूद चीता कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा ने दोनों पक्षों का आपसी समझौता करा दिया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।







