आनंदशाला में वीर छत्रपति शिवाजी को याद किया

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 11वें दिन वीर छत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये मयंक खण्डूरी ने पूरा जीवन परिचय दिया,
चन्द्रगुप्त विक्रम ने उनकी वीरता और त्याग पर चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी,
दूसरे सत्र में कला विशेषज्ञ श्रीमती ज्योति जौहर ने बेकार पड़े सामग्री से सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाना सिखाया, कचरे के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए घरों में त्योहारों के समय विभिन्न सजावटी सामान तैयार किया जा सकता है, उनका सुंदर तरीके से बनवाया गया बच्चे जिन चीजों ककाप्रयोग करते हैं उनसे पुन: उपयोग में लाया जा सकता है,
इससे पूर्व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक स्वामी ने तुलसी का पौधा भेंट करके स्वागत किया, इस कार्य में यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया, बच्चों ने बहुत सुन्दर आकृति बनाई, शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, मैंटोर नीरज उनियाल ने विभिन्न गतिविधियां पर चर्चा की,

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदादेवी महोत्सव में ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ की ओर कदम, नगर पालिका नैनीताल की सफाई व्यवस्था सराहनीय
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement