रंग महोत्सव में विभिन्न नाटकों का मंचन हुआ

Advertisement


संकलन -बृजमोहन जोशी।
रामनगर l आज की पहली प्रस्तुति तानी ला तान्यो अरुणाचल प्रदेश के तान्यो (बाघ) के बारे में एक लोक गाथा पर आधारित नाटक था।
इस नाटक के निर्देशक रिकेन न्गोमले ने नाटक की प्रस्तुति के उपरान्त श्रोताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए बतलाया कि वर्तमान में हम यह मानने लगे हैं कि जंगली जानवर आवादी व शहरों में आने लगे हैं जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है वास्तविकता यह है, सच यह है कि हमने उनके घरों में कब्जा कर लिया है। यह नाटक अरुणाचल प्रदेश कि अधिकांश जनजातियों का प्रतिनिधित्व करता है।
आप सभी महानुभावों से आग्रह है कि रामनगर में हो रहे इस रंग महोत्सव में सायं 6 बजे से दिनांक 15 से 20 फरवरी तक होने वाली नाट्य प्रस्तुति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त करें।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement