वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर की शोध छात्रा वंदना बिष्ट ने विभाग में अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर की शोध छात्रा वंदना बिष्ट ने विभाग में अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। वंदना ने पैटर्न ऑफ वेजिटेशन पैटर्न इन अल्पाइन समिट ऑफ पीक रीजन एंड टिंबरलाइन इकोटोन इन कुमाऊं हिमालय विषय पर शोध किया । एक्सपर्ट प्रॉफ उमा मेलकानीया पूर्व संकायाध्यक्ष पंतनगर विश्व विद्यालय रही। विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। वंदना ने अपना शोध डॉ एस एस बरगलि तथा डॉ सुब्रत शर्मा पर्यावरण संस्थान के नेतृत्व में सम्पन्न की । इस अवसर पर प्रॉफ उमा मेलकानिया ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ सुरेंद्र सिंह बरगलि,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,प्रॉफ नीलू लोधीयाल ,डॉ कपिल खुलबे ,,डॉ प्रभा ,डॉ हर्ष ,डॉ नवीन।पांडे , डॉ हेम जोशी ,डॉ हिमानी कार्की ,वसुंधरा ,हिमानी , सौम्या भंडारी ,विशाल ,गौरव , लता नीतवाल,पूजा पांडे , सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा है राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 280 वे दिन भी जारी रहा ।
Ad Ad Ad
Advertisement