12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू::::::::: पहले दिन 14 ने कराया वेक्सिनेशन

नैनीताल:::: केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद पूरे देश मे 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का वेक्सिनेशन शुरू हो गया है। वही नैनीताल के डीएसए स्थित वेक्सिनेशन सेंटर में पहले दिन 14 बच्चो ने टीकाकरण कराया। वही सेंटर प्रभारी दीप्ति थापा ने बताया कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो का वेक्सिनेशन शुरू हो गया है। बताया कि बच्चो को कॉर्बिवेक्स वैक्सीन लगाई जानी है, वही बताया कि पहेली डोज़ के 28 दिन के बाद दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। बताया कि पहले दिन 14 बच्चों ने टीकाकरण हुआ है, जिसमे 10 लड़के व चार लडकिया शामिल है। वही टीकाकरण के दौरान नीमा साह, विनोद कीर्ति, लोकेश, नीमा बिष्ट, मानसी, स्वाति व पूनम समेत अन्य वेक्सिनेशन सेंटर में कार्यरत कर्मी मौजूद थे।

Advertisement