उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून द्वारा राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान(एनआईडब्लूएस) गोवा के सहयोग से 25 दिवसीय जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स ऋृषिकेश में किया जाना प्रस्तावित है

नैनीताल l उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून द्वारा राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान(एनआईडब्लूएस)गोवा के सहयोग से 25 दिवसीय जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स ऋृषिकेश में किया जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि सभी जिलों से 1 प्रशिक्षु का नाम उपलब्ध कराया जाना है, साथ ही प्रशिक्षु का चयन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा। बताया कि इच्छुक प्रशिक्षु उत्तराखंड का मूल निवासी, आयु 18-28, बेसिक कयाकिंग की जानकारी, न्यूनतम 100 मीटर की तैराकी 3 मिनट करने में सक्षम और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। बताया कि इच्छुक अभ्यिर्थी 16 नवम्बर 2024 को शाम 4 बजे तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल में सम्पर्क कर आवेदन कर सकतें हैं।

Advertisement