छत्तीसगढ़ में आयोजित पहली राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी से लौटा उत्तराखण्ड का दल, एथनिक फैशन शो, राज्य प्रदर्शनी, बैक वुडस मैन कुकिंग एवं रेंजर विंग के कैम्प फायर प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड को मिला ए ग्रेड

नैनीताल l भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा पचहत्तर वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष प्रयास के रूप में हीरक जयंती समारोह के तहत पहली राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया गया. छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित पहली राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी में उत्तराखंड से 139 सदस्यों के दल द्वारा प्रतिभाग किया गया.त्तराखंड राज्य से स्काउट विभाग के कंटीजेन्ट लीडर के रूप में प्रादेशिक संगठन आयुक्त बीरेन्द्र सिंह बिष्ट तथा सहायक कंटीजेन्ट लीडर के रूप में वरिष्ठ प्रशिक्षक जगन्नाथ गोस्वामी के मार्गदर्शन में 38 रोवर, 8 सीनियर स्काउट तथा 13 यूनिट लीडर द्वारा प्रतिभाग किया गया. जबकि गाइड सेक्शन की कंटीजेन्ट लीडर के रूप में गाइड विभाग की प्रादेशिक संगठन आयुक्त अंजलि चंदोला तथा सहायक कंटीजेन्ट लीडर के रूप में वरिष्ठ प्रशिक्षक कल्पना धामी के नेतृत्व में 49 रेंजर, 14 सीनियर गाइड सहित 12 यूनिट लीडर द्वारा प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया. उत्तराखंड के दल की उत्कृष्ट प्रस्तुति के परिणाम स्वरूप दल को एथनिक फैशन शो, राज्य प्रदर्शनी, बैक वुडस मैन कुकिंग, रेंजर विंग के कैम्प फायर प्रतियोगिताओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रस्तुति हेतु
मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फोक डांस, गाइड स्टेट गेट, पाईनियरिंग, स्काउट कैम्प क्राफ्ट, गाइड कैम्प क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में बी ग्रेड प्राप्त किया. उत्तराखंड राज्य के सराहनीय प्रतिभागिता पर प्रादेशिक सचिव रविंद्र मोहन काला सहित विभिन्न शिक्षा विदों एवं स्काउट गाइड से जुड़े प्रशिक्षको द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर दल को बधाई दी गई.
आयोजन को सफल बनाने में प्रादेशिक टीम के सदस्यों के रूप में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त रेवती बिष्ट, वरिष्ठ प्रशिक्षक भुवनेश्वरी बिष्ट, दीपा पांडे, मंजू बिष्ट, बीना जोशी, गायत्री बिष्ट, निर्मला बिनवाल, सुषमा चौधरी, पंकज भट्ट, सहित प्रभारी यूनिट लीडर के रूप विभिन्न महाविद्यालयो के रोवर लीडर रेंजर लीडर एवं स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के रूप में डॉo रजनी शर्मा, गायत्री साहू, सुशीला जोशी, डॉo गोविंद सिंह बोरा, डॉo राघव झा, जी एस नेगी, डॉo त्यागी, धर्मवीर रावत, हरीश चंद्र, आदि द्वारा योगदान दिया गया. जम्बूरी को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्तर से आमंत्रित स्टाफ के रूप में उत्तराखण्ड के अजय बहुगुणा, डॉo हिमांशु पांडे, कमलेश सती, गौरी शंकर कांडपाल, डॉo सरिता कुलयाल, ज्योति नौला एवं अनुराधा पांडे द्वारा नैशनल स्टाफ के रूप में सेवाएं दी गई.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल तत्वावधान कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में गेट मीटिंग कर सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को यथा शीघ्र मंजूर के जाने का आव्हान किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad