ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की प्रतिबद्धता


हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के नियंत्रणाधीन कालाढूंगी एवं बजूनियाहल्दू शाखा द्वारा आज पूरनपुर चकलुआ में साक्षरता शिविर लगाकर बैंक की विभिन्न रोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई।कालाढूंगी शाखा की प्रबंधक रश्मि गोयल द्वारा बैंक एवं सरकार की ऋण औऱ सामाजिक जीवन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई ।वही बजूनियाहल्दू शाखा के प्रबंधक नरेंद्र रावत द्वारा भी बजूनिया हल्दू में आयोजित कार्यक्रम में बैंक एवं सरकार की ऋण और बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि बैंक के हल्द्वानी रीजन के प्रमुख, सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा के दूरदर्शी व प्रेरणादायक नेतृत्व में शाखायें लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक को वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा सम्बोधित कर डिजिटल बैंकिंग के लाभों और बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बैठक में बैंक सखी हेमा देउपा, पूजा कत्यूरा सहित अनेक महिलाओं की उपस्थिति रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement