उत्तराखंड के खिलाड़ी आशीष सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर डबल और क्वाड इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया

Advertisement

नैनीताल l 5वीं साउथ एशियन सेपक टाकरा चैम्पियनशिप 2024 जिसका आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक काठमांडू नेपाल में किया गया भारतीय सेपक टाकरा टीमें ने जिसमें 3 इवेंट (रेगु, डबल और क्वाड) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
टीम में उत्तराखंड के खिलाड़ी आशीष सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर डबल और क्वाड इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया l आशीष सिंह रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले भी आशीष उत्तराखंड के लिए 37 वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के लिए कांस्य पदक जीत चुके हैं l भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर भारतीय सेपक टाकरा महासंघ के सदस्य डॉ नागेंद्र शर्मा, सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर पी शर्मा, सहायक निदेशक खेल श्रीमती राशिका सिद्दीकी, सचिव आनंद सिंह डॉक्टर रुचि शाह प्रोफेसर डीडी जोशी पंकज जोशी योगेश पांडे चेतन भट्ट डॉ राजेश कुमार लोकेश चंद पांडे डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डॉक्टर संतोष कुमार डॉ महेंद्र सिंह राणा सुभाष अरोड़ा भूपेश चंद्र दुमका जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार प्रगति दुमका अंकुश रौतेला गौरव जोशी आदि ने बधाई दी l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement