सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का विकासखंड स्तर पर ग्राहक संपर्क अभियान


सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की अनु भीमताल शाखा की प्रबंधक मीनू गुप्ता द्वारा आज विकासखंड भीमताल के अंतर्गत ग्राम अलचौना चांफी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजनों का मुख्य उद्देश्य हर ब्लाक के हर गांव तक हर ग्राहक के साथ संपर्क किया जाना है।कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा सरकार की योजनाओं के लाभ तथा इसे प्राप्त होने वाले स्वरोजगार के संबंध में लोगों को व्यापक जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रबंधक मीनू गुप्ता द्वारा बताया गया की नारी शक्ति को भी रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वही बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा वर्तमान समय में डिजिटल माध्यमों के बैंकिंग सेवाओं में बढ़ते प्रभाव तथा उनकी उपयोगिता के संबंध में बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि डिजिटल माध्यमों के उपयोग में व्यक्तिगत जानकारियां को किसी भी प्रकार साझा न किया जाए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लॉक मिशन प्रबंधक लता सुयाल, एरिया समन्वयक हर्षिता सनवाल, उपासक से मान सिंह गुसाई, आरसेटी से फैकल्टी हेम बिष्ट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement