वित्तीय समावेशन से कृषि, बागवानी, उद्यमिता विकास में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की पहल

नैनीताल l भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सदैव ही अग्रणी भूमिका में रहा है। ग्रामीण भारत की आर्थिक एवं चहुमुखी प्रगति के संकल्प स्वरूप प्रधानमंत्री द्वारा गांव बढ़े, तब देश बढ़े के ध्येय वाक्य के साथ ग्रामीण भारत महोत्सव के उद्घाटन पर ग्रामीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया गया है।
इसी क्रम में आज बैंक की दौलतपुर शाखा द्वारा ग्राम सभा जीतपुर में महिलाओं एवं स्थानीय कृषकों हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा ग्रामीण विकास एवं रोजगार सृजन में जन-जन को जोड़ने की बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की दौलतपुर शाखा की प्रबंधक शालिनी सिंह द्वारा रोजगारपरक एवं जमा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग भारत सरकार के सहायक निदेशक एससी कांडपाल, उद्यान विभाग की सहायक विकास अधिकारी दीप्ति बिष्ट द्वारा भी संबोधित कर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को समाजसेवी प्रकाश बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा करते हुए वर्तमान समय में वित्तीय समावेशन के साथ साथ डिजिटल और तकनीकी समावेशन के उपयोग एवं इसके लाभों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बैंक के मार्केटिंग प्रबंधक मंजू नाथ, सुधीर कुमार के साथ-साथ अनेक ग्रामीण कृषक एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।


