उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा एस एम ई कस्टमर मीट का आयोजन

हल्द्वानी l एम एस एम ई सेक्टर का भारत वर्ष के सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्पूर्ण योगदान है यही वजह है कि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड़ की हड्डी भी कहा जाता है। यह सेक्टर न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो के विकास में भी इसकी अहम भूमिका है। एस एम ई सैक्टर में वित्तपोषण में वृद्धि करने हेतु मंगलवार को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा रामपुर रोड़ हल्द्वानी में एक होटल में एस एम ई कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र प्रमुख सहायक महाप्रबन्धक श्री के. एम. शर्मा द्वारा बैंक के वर्तमान एंव सम्भावित ग्राहको को सम्बोधित करते हुए एस एम ई सेक्टर के लाभ एंव बैंक की योजनाओं से अवगत कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट दया सागर बिष्ट (चैयरमैन शैमफोर्ड सिनयर सैकन्डरी स्कूल), जिला उद्योग केन्द्र नैनीताल की महाप्रबन्धक श्रीमती पल्लवी गुप्ता द्वारा एस एम ई सेक्टर से जुडी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। बैंक ग्राहको द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति,.आई0जी0 कुमायूँ डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैज लगाकर दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement