टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकास खंड में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूर्सक) के सहयोग से जौनपुर विकास खंड के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
![](https://maatikikhabren.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0009-780x470.jpg)
नैनीताल l टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकास खंड में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूर्सक) के सहयोग से जौनपुर विकास खंड के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इन कार्यशालाओं को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व ग्रामीणों में विज्ञानी चेतना व जागरूकता बदना है। साथ ही साथ यह भी बताने का प्रयास करना है कि लोग भ्रमित करने वाले ऐसे लोगों से सावधान रहें जो लालच देकर व चमत्कारों का भ्रम फैलाकर हमें अपने जाल में फंसते हैं। यह बात सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी देते हुए दी। इस कार्यशाला में ग्वालियर से आए जीतेन्द्र भटनागर ने विभिन्न चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान के रहस्यों को विद्यार्थियों को बताया। राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी एवं श्रीकोट राजकीय इंटर कॉलेज में सोसायटी द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। जिसमें चमत्कारों के विभिन्न प्रकारों की जानकारी के अंतर्गत सोसायटी के रिसोर्स पर्सन द्वारा जीभ में त्रिशूल धारण करना, पानी को स्वर्ग पहुंचना व उस पानी को फिर से वापस लाना,बिना अग्नि के हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करना, अग्नि खाना व अग्नि स्नान,तीन अलग अलग नाप की रस्सियों को एक आकार में बदलना, कागज के माध्यम से मिठाई का स्वाद चखाना, मंत्र शक्ति से रस्सी से बोतल को लटकाना व चावल से भरे लोटे को चाकू की सहायता से ऊपर उठाना आदि चमत्कारों के पीछे के विज्ञान की जानकारी शिक्षकों व विद्यार्थियों को दी गई। कार्यशाला के अंत में म्याणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नेगी ने ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला को विज्ञान के लिए अति महत्वपूर्ण बताया व आशा व्यक्त की कि सोसायटी इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य क्षेत्रों में भी करवाएगी व सभी लोग इसके महत्व को समझ कर चमत्कारी पाखंडियों के जाल से बच पाएंगे। श्रीकोट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शाह द्वारा सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हम ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान को प्रयोगात्मक रूप से हम सब को बताया व अब हम सब का कर्तव्य है कि हम समाज में लोगों द्वारा फैलाए जा रहे चमत्कारों के भ्रम से अन्य लोगों को जागरूक करें तभी इस कार्यशाला की सार्थकता सिद्ध होगी। इस कार्यशाला में म्याणी इंटर कॉलेज में 324 व श्री कोट इंटर कॉलेज में 305 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में कई प्रयोगों को खुद करके सीखा। इस कार्यशाला में सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल व गिरीश मोहन उपस्थित रहे।
![](https://maatikikhabren.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0010-1024x768.jpg)