पर्यावरण मित्र कार्मिकों को वेतन का भुगतान करने के लिए उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
नैनीताल l देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा है कि पूर्व वर्ष 2023 में पर्यटन सीजन एवं श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव में कई पर्यावरण मित्र कार्मिकों द्वारा कार्य किया गया था परन्तु अत्यन्त दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि विगत एक वर्ष पूर्व जिन पर्यावरण मित्र कार्मिकों द्वारा पर्यटन सीजन एवं श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव के दौरान कार्य किया गया था, उपरोक्त पर्यावरण मित्र कार्मिकों को वर्तमान तक भी वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, उक्त गंभीर विषय पर पूर्व में भी संगठन द्वारा आप महोदया को अवगत कराया गया है परन्तु तप्रकरण पर कोई यथोचित कार्यवाही नहीं हो पायी है।
अतः उपरोक्त संदर्भ में संगठन पुनः अनुरोध करता है कि विगत वर्ष 2023 में पर्यटन सीजन एवं श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव के दौरान कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र कार्मिकों को वेतन का भुगतान करने हेतु पालिका प्रशासन को निर्देशित करने की महति कृपा करें l जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद सचिव सोनू सहदेव विक्की बरगली आदि के हस्ताक्षर थे l