उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

नैनीताल l उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सेवा निकेतन, अलकनंदा एन्क्लेव, जोगीवाला, देहरादून में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए—
संगठन के चुनाव में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन कर उसे 17 जनवरी से सदस्यों के मध्य वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया। डीओपीटी की प्रश्नावली को ग्रांट-इन-एड हेतु शीघ्र प्रेषित करने की कार्यवाही करने पर सहमति बनी।
संगठन की सदस्यता सूची का सत्यापन कर उसे अद्यतन रूप में तैयार किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
चुनाव अधिकारी अशोक शंकर एवं उनकी संपूर्ण चुनाव कार्यकारिणी द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने पर सर्वसम्मति से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी. एस. नेगी ने की। बैठक में तिलक राज शर्मा- संरक्षक, डॉ स्वामी एस. चंद्रा- संयोजक, रविंद्र सेमवाल- महासचिव, एच.एस. काला- उपाध्यक्ष, पी.के. सिंह- सयुंक्त सचिव, ए. के.उनियाल -वित्त सचिव, राजेंद्र प्रसाद शास्त्री- प्रचार सचिव, अरविंद बहुखंडी- उप वित्त सचिव तथा श्रीकांत विमल-संगठन सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में इसे अत्यंत उपयोगी बताया गया।