उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव का बिगुल बजा

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य समितियों के निर्वाचन की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। सदस्य सचिव व निर्वाचन अधिकारी मेहरबान सिंह कोरंगा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र प्राप्ति, जमा करने की तिथि 28 फरवरी से दो मार्च तक प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक नियत की गयी है। नामाकन पत्रों की जांच तीन मार्च को की जायेगी। नाम वापसी चार को, तथा चार को ही दोपहर एक बजे से दो बजे तक होगा। निर्वाचन के तुरन्त पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा।

Advertisement