कृषि कार्य में समय और श्रम बचाने वाले कृषि यंत्रों का प्रयोग-पर्वतीय क्षेत्र की महिला कृषकों के लिये वरदान

ज्योलीकोट । कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट द्वारा महिला कृषकों के लिये कृषि कार्यों में श्रम एवं समय बचाने के लिये प्रयोग में लाये जाने वाले कृषि यत्रों की जानकारी दी गयी। डा० सुधा जुकारिया द्वारा डंग कलैक्टर, सीडलिंग ट्रान्सप्लांटर, मेज सेलर एवं स्प्रिंग ब्रेस हँन्डल के प्रयोग के बारे में उपकरणों के साथ विधि प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ ग्राम चोपड़ा से आई हुई किशोरी बालिकाओं का भार एवं लम्बाई का मापन किया गया तथा आंकड़ों के द्वारा बॉडी मास इण्डेक्स की गणना के आधार पर उनकी कुपोषण की स्थति के बारे में जानकारी दी गयी। डा० शशि तिवारी द्वारा कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका में किये जाने वाले सम सामयिक कृषि कार्य एवं वर्षा ऋतु में पोंधों की देखभाल करने की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम- मल्ला चोपड़ा, गाँजा, देवलढूँगा की कुल 28 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संचालन में केन्द्र के दीप कुमार, विमल कुमार शर्मा, कमला सत्यपाल, महिपाल चन्द्र लोहनी, गोविन्दी देवी एवं सुमित कुमार का पूर्ण सहयोग रहा।
