कुविवि ने चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर‑विश्वविद्यालय योग व्यक्तिगत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक जीत कर नई उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज़, पल्लावरम परिसर, चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित हुई।
जिसमें टीम स्पर्धा में विश्वविद्यालय ने पूरे भारत के 166 विश्वविद्यालयों में कुविवि ने 13वाँ स्थान प्राप्त किया, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक सराहनीय प्रदर्शन है। जिसके लिए कुलपति प्रो. प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी,कुल सचिव डॉ. मंगल सिंह, डॉ. संतोष परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र प्रो. संजय पंत, प्रो. एच एस बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. बिना पांडे, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. ललित तिवारी, आदि ने योग टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।












