महासंघ ने की कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग

नैनीताल l उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विगत दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए एक सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के खिलाफ़ भ्रामक खबरें प्रसारित करने का पुरजोर विरोध करते हुए उक्त चैनल के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की मांग करते हुए जल्द ही सूचना महानिदेशक से मिलने की सूचना दी है।
जानकारी देते हुए उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष भारत नैनवाल, दीपक सुंदरियाल, महामंत्री प्रशांत मेहता एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पैन्यूली ने बताया कि विगत कुछ समय से एक सोशल मीडिया पोर्टल द्वारा लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है एवं भ्रामक ख़बरें जारी की जा रहीं हैं। इस पोर्टल द्वारा कुछ समय पूर्व उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष के विरुद्ध भी अपुष्ट और गलत दुष्प्रचार करते हुए समाचार जारी किया गया है जिससे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में भारी रोष होकर वे आंदोलित हो गए। श्री मेहता ने बताया कि अपुष्ट खबरों के प्रकाशन से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के हतोत्साहित होने पर राज्य भर के कर्मचारियों में रोष है एवं उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन के विरोध प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन से उक्त न्यूज पोर्टल के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई प्रारंभ करने की मांग करता है। संगठन के उपाध्यक्ष देवेंद्र धामी, विपिन चंद्र, संयुक्त सचिव गणेश बिष्ट, संगठन मंत्री नवल बिनवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोखरिया ने बताया कि जल्द ही संगठन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राज्य सूचना महानिदेशक, पुलिस प्रशासन एवं अन्य शीर्ष अधिकारियो से मुलाकात करेगा और ऐसी भ्रामक एवं तथ्यविहीन समाचार जारी करने वाले न्यूज पोर्टल पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे दुष्प्रचार का प्रबल विरोध करने हेतु संगठन की कार्यकारिणी की भी जल्द एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों के कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पकड़े तो यह डीएल और आधार कार्ड दिखा देना

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement