यूपी के पर्यटक से पार्किंग में अज्ञात वाहन चालक ने की मारपीट
नैनीताल। घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे मथुरा निवासी एक पर्यटक ने मल्लीताल स्थित पार्किंग में उसके साथ अज्ञात वाहन चालक द्वारा मारपीट और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। पर्यटक ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी सोने की चेन तोड़कर भागने की बात भी कही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस संबंधित व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। बहगांव थाना मर्गोरा मथुरा निवासी मुनेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आए हुए थे। गुरुवार को वह मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग में अपने वाहन को पार्क कर बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में एक अज्ञात वाहन चालक पहुँचा और उनसे पार्किंग में लगा बैरियर हटाने को कहने लगा। मगर उन्होंने यह उनका काम नहीं होने की बात कह कर मना कर दिया। जिससे गुस्साए वाहन चालक ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। जब उन्होंने और उनके दोस्त ने इसका विरोध किया तो वाहन चालक ने उनके साथ जमकर मारपीट करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पर्यटक का आरोप है कि अज्ञात वाहन चालक उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर भी भाग गया। वही एसआई हरीश सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही मारपीट करने वाले वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।


