एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में मिशन ड्रग फ्री देवभूमि के तहत 01 तस्कर को 1.206 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार, मौके से तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद

नैनीताल l प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल* व *श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 19.01.2025 को *हैड़ाखान रोड वन बैरियर के पास* चैकिंग के दौरान अभियुक्त बच्ची राम को *1.206 किलोग्राम अवैध चरस मय वाहन संख्या UK04 G3379 अल्टो कार* के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध *थाना काठगोदाम में FIR No- 10/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
बच्ची राम पुत्र रामलाल निवासी पुरानी आईटीआई एक्सिस बैंक वाली गली बरेली रोड थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 54 वर्ष मूल पता ग्राम सालिया कोट, कश्यालेख जिला नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

बरामदगी का विवरण- कुल 1.206 किलो अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 G3379 अल्टो कार

पूछताछ
अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त चरस को खंस्यू हैड़ाखान से लेकर मंडी क्षेत्र में फुटकर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लाया था। पुलिस टीम- थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिह बिष्ट उ0नि0 कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम। उ0नि0 नीतू सिंह थाना काठगोदाम हेड कांस्टेबल मनोज राणा चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम शामिल थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement