उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में माह मई के प्लान ऑफ एक्शन के बिंदु संख्या 6 एवं 9 के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 27 मई 2024 को (यू.के.बी.ओ.सी.डब्ल्यू.) उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रमिक सुविधा केंद्र) का निरीक्षण किया गया

देहरादून l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में माह मई के प्लान ऑफ एक्शन के बिंदु संख्या 6 एवं 9 के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 27 मई 2024 को (यू.के.बी.ओ.सी.डब्ल्यू.) उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रमिक सुविधा केंद्र) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रमिक सुविधा केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से कार्य के संबंध में पूछताछ की गई। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि 23 मई 2024 से मजदूरों के लिए स्वास्थ्य केंद्र सेवा शुरू किया गया है।
सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें यह अवगत कराया गया कि पंजीकृत मजदूरों का फुल बॉडी चैकअप किया जाता है, आज सुबह से 19 मजदूरों का चेकअप किया गया। इस चेकअप में खून की जांच की जाती है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में दी जाती है लगभग 150 लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। सचिव द्वारा उनके रजिस्ट्रो का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा केंद्र के कार्यों का विवरण तथा लाभान्वितो के आंकड़ों की जांच की गई। केंद्र के कर्मचारियों द्वारा बताया गया की वर्तमान में 04 योजनाएं केंद्र में चल रही है जो निम्नलिखित है: मृत्यु, विवाह, शिक्षा और प्रसुति के संबंध में योजना, इनकी विस्तार से जानकारी ली गई।
कार्यालय द्वारा श्रमिक केंद्र का टोल फ्री नंबर -1800-2127476 दिया गया। उक्त निरिक्षण में पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अरुण डंगवाल और अनुराग कुकरेती भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement