एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, टेंपो और ऑटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, साथ ही चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा भी वेंडी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
नैनीताल l शनिवार को प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन तथा डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री शिवराज सिंह बिष्ट यातायात निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में यातायात पुलिस हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मंगलपड़ाव टैम्पू स्टैण्ड एवं भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड हल्द्वानी (नैनीताल) पर समस्त ऑटों चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों / सकेंतो का पालन करने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, खतरनाक/ जिकजैक/ स्टंटबाजी करते हुए वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, ओवरलोडिग न करने और नशे में वाहन न चलाने आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु यातायात पुलिस नैताताल का सहयोग करें। सभी वाहन स्वामियों/ चालकों को सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान से सम्बन्धित पम्पलेंट भी वितरित किये गये । इसके अतिरिक्त आज श्री राजेश जोशी, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा वेंडी स्कूल, गोलापार दौलतपुर में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 8 से 11 तक के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया तथा 112 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।