भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता पर (DEA) कार्यशाला का आयोजन

हल्द्वानी l इवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय रिजर्व के तत्वावधान में आज राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर, डॉ0 आभा शर्मा द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंकों द्वारा जमा करता जागरूकता से संबंधित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम चलाए जाने की प्रशंसा की गई एवं उपस्थित विद्यार्थियों को उनके द्वारा संदेश दिया गया की कार्यशाला में प्राप्त संदेशों को जन-जन तक पहुचा कर जागरूकता कार्यक्रमों का जन जन तक विस्तार करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एवोक इंडिया फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीपिका द्वारा साइबर सुरक्षा तथा म्युचुअल फंड्स, बैंकों के विभिन्न जमा खातों आदि के बारे में जानकारी दी गई। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा जमा करता शिक्षा एवं जागरूकता के बारे में प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि ऐसे जमा करता जिन्होंने जनधन योजना सहित अन्य खाते खुलवाये हों और लेनदेन सुचारु नहीं किया गया है और खाते निष्क्रिय हो गए हैं, मैं पुनः के वाई सी करने की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी पात्र लोगों को इसमें आच्छादित होने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में बीकॉम ऑनर्स, प्रथम वर्ष की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन चेष्टा महिला विकास संस्था के समन्वयक मुकुल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 ऋतुराज पंत, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ0 गीता पंत, परियोजना प्रभारी, तुलसी शाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

Advertisement