उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आज कुलपति द्वारा के. पी छlत्रावास के निकट धसने वाली भूमि पर बाँस, किल्मोड़ा एवं हिसालू के पौधों का रोपण किया गया

नैनीताल l उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आज कुलपति द्वारा के. पी छlत्रावास के निकट धसने वाली भूमि पर बाँस, किल्मोड़ा एवं हिसालू के पौधों का रोपण किया गया। उन्नत भारत अभियान के समनव्यक् प्रो अनिल के बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी -नैनीताल मोटर मार्ग पर ऐसे कई स्थान जो कि वर्षाकाल मे भूस्खलन से प्रभावित हुए है को भी चिन्हित किया गया है जिनमे भी अभियान के तहत कटान रोकने वाली झाड़ियों एवं पेड़ों का रोपण किया जायेगा। आज कुलपति ने पौधे लगाए तथा क्या की पौधे हमें प्रगति को निर्धारित करते है j हमें प्रकृति को संरक्षित रखने तथा प्राकृतिबके अहसानों के प्रति हमें सचेत करती हैं । पौधे लगाना जीवन का सबसे सारथियों कार्य है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया । कार्यक्रम में डीन अर्थ प्रॉफ रजनीश पांडे , विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी , डॉ विजय कुमार , एन एस एस कॉर्डिनेटर डॉ शिवांगी चन्याल ,डॉ हिमांशु लोहनी , एन एस एस अधिकारी डॉ शशि पांडे ,डॉ बाफिला उन्नत भारत अभियान के ,डॉ जितेंद्र लोहनी ,डॉ ललित मोहन ,कुंदन सिंह , सहित शिक्षा शास्त्र , अब एस एस के बच्चे,हीरा ,दिशा ,ओली सहित अन्य छात्रावासों के विद्यार्थी द्वारा पौधारोपण किया गया । शीघ्र ही अन्य भूस्खलित क्षेत्रों में भी पौधारोपण किया जाएगा जिससे सतत विकास की परिकल्पना के प्रति सचेत किया जा सके