उन्नत भारत अभियान के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने चयनित ग्राम देवीधुरा (पटुवा डांगर, नैनीताल) में ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया

नैनीताल l उन्नत भारत अभियान के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने चयनित ग्राम देवीधुरा (पटुवा डांगर, नैनीताल) में ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय टीम द्वारा ग्रामीणों को ग्राम देवीधुरा को उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लेने एवं उनके ग्राम में जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य कैंप, रोजगारपरक कार्यक्रम, वृक्षारोपण आदि के समय समय पर आयोजन संबंधी जानकारी देने के साथ उनसे इसमें समुचित सहयोग की अपील भी की गई। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वे उन्नत भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विश्विद्यालय के इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित होंगे तथा अपने ग्राम को आदर्श एवं उन्नत बनाने के लिए भरपूर सहयोग देंगे। उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रोफेसर ललित तिवारी ने उन्नत भारत के कार्यक्रम में ग्रामीणों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की तथा बताया कि उन्नत भारत अभियान सरकार का ऐसा कार्यक्रम है जे से गांव तक विश्वविद्यालय पहुंच सके तथा टेक्नोलॉजी एवं अकादमिक कार्यों से गांवों को अवगत करा सके । निदेशक उन्नत भारत अभियानप्रोग अनिल बिष्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा को ग्रामीणों को अवगत कराया तथा बताया कि उत्तराखंड में इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी रुड़की के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को बनाया गया है तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय इस पर अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा । ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह नेक पहल है जिससे विकासबके करें में देवीधुरा पटवादनगर के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे । ग्राम प्रधान डी रावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक में स्कूल में कंप्यूटर देने , मौन पालन , पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ प्रकाश चन्याल डॉo जितेंद्र कुमार लोहनी, डॉ o ललित मोहन, डॉ दीपिका पंत, डॉ मनोज सत्याल प्रधान आडू खान मनोज कुमार, देव सिंह बिष्ट सहित मातृ शक्ति उपस्थित आदि उपस्थित रहे

Advertisement