“टीबी मुक्ति अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर थापला भीमताल नैनीताल के ग्राम पंचायत जलालगांव में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l “टीबी मुक्ति अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर थापला भीमताल नैनीताल के ग्राम पंचायत जलालगांव में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 96एक्स-रे, 20 बलगम जांच, 110बीपी, शुगर जाँच तथा स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।” जिसमें उपस्थित WHO कंसलटेंट डॉ यातेंद्र जी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया साथी टीवी की जागरूकता अभियान के बारे में बताएं जिसमें उपस्थित एक्स-रे टेक्नीशियन अमित जी एस टी एस दिनेश रावत सी एच ओ कविता राठौर एएनएम कविता थापा जी आशा फैसिलिटी मंजू रावत विमला नेगी शान्ति देवी भगवती देवी मौजूद रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में पीएम–उच्चा (पीएम–यूएसएचए) अभियान के अंतर्गत मे़रू सॉफ़्ट कम्पोनेंट द्वारा प्रायोजित तथा आईक्यूएसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय “अनुसंधान पद्धति प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शुभारंभ हुआ
Ad
Advertisement