प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक देवलचौड़ शाखा द्वारा मृत्यु दावा का भुगतान


नैनीताल l सामाजिक सुरक्षा से संबंधित भारत सरकार की संदर्भित उपर्युक्त योजना के अंतर्गत आच्छादित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की देवलचौड़ शाखा के माध्यम से बीमित दीपक नेगी का असमय दुखद निधन हो गया था। उनकी पत्नी जो कि खाते में नामिती थीं,द्वारा मृत्युदावा हेतु दिसम्बर 2023में आवेदन किया गया। शाखा प्रबंधक मुकुल मिश्रा एवं उनके समस्त स्टाफ ने अत्यंत सरलता से त्वरित कार्यवाही कर बीमा कंपनी से प्राप्त दावा राशि ₹दो लाख का भुगतान आज नामिती निशा नेगी को कर दिया गया। उनके द्वारा बैंक एवं सरकार का धन्यवाद कर प्रदान किये गये सहयोग हेतु आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सनद रहे कि मात्र ₹20 एवं ₹436 के वार्षिक प्रीमियम पर क्रमसः ₹ दो लाख का दुर्घटना औऱ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा कवर लिया जा सकता है। बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा ने शाखा द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए सभी शाखाओं से अपेक्षा की है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित न रहने पाए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य कर्मचारी संघ परिषद जनपद नैनीताल की वर्चुअल बैठक में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से आगामी 21 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया


Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement