वित्तीय जागरूकता के अंतर्गत आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की धानाचूली शाखा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
नैनीताल l वित्तीय जागरूकता के अंतर्गत आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की धानाचूली शाखा में एक गोष्ठी का आयोजन कर ग्राहकों को डिजिटल माध्यमों से बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी गई।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना में समस्त पात्र जनों को आच्छादित करने का आव्हान किया गया।इसके अतिरिक्त शाखा प्रबंधक भुवन चंद पांडे, राघवेंद्र बोरा ने बैंक औऱ सरकार की ऋण योजनाओं की जानकारी सभा में उपस्थित लोगों को दी गई। वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंकिंग सेवाओं में डिजिटल माध्यमों की उपयोगिता से सम्बंधित ज्ञानवर्धन जानकारियां प्रदान की गई। सभा में विक्रम सिंह, शिव दत्त सुयाल, हीरा बल्लभ पंत,विनोद कुमार, किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement