शिक्षा सप्ताह के तहत पारंपरिक खेलों के साथ विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियां आयोजित।

Advertisement

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की रचनात्मक पहल पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के चार वर्षों की उपलब्धियों के साथ रचनात्मक प्रयासों के रूप में 22 से 28 जुलाई 2024 तक पूरे देश में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत खेल दिवस पर कोटाबाग ब्लॉक के सुदूरवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ में बच्चों ने पारंपरिक खेलों का आनंद लेते हुए कुर्सी दौड़, घोड़ा जमालशाही, आकाश पाताल, नेता पहचानो, आदि खेलों का आनंद लिया। इस अवसर पर ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा भी प्रतिभाग कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
शिक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य शिक्षा में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरुक बनाना है। सी बी एस सी के तहत पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में गठित स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल के संयोजक डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि एक सप्ताह तक हर दिन अलग अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में प्रत्येक गतिविधि हेतु अलग अलग प्रभारी के रूप में डा दिनेश जोशी, सुरेश ओझा, भुवन मठपाल, सरस्वती बृजवाल, गोपाल सिंह, राजेश पांडे, तारकेश्वर यादव, हेम जोशी आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। शिक्षा सप्ताह का पहला दिन टीo एलo एमo डे के रूप में मनाया गया। इसके तहत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण अधिग़म सामग्री का प्रदर्शन किया गया। शिक्षा सप्ताह का दूसरा दिन एफo एलo एनo डे के रूप में मनाया गया। इसके तहत आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को मज़बूत बनाए जाने पर बच्चों के साथ गतिविधियां आयोजित की गईं। शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन स्पोर्ट्स डे द्वारा बच्चों में शारीरिक कौशल एवं स्वस्थ मष्तिष्क हेतु खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन हुए। हल्दूचौड़ में इस अवसर पर बच्चों ने बालीबाल मैच का आयोजन किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement