राज्य में बेकाबू नज़र आया कोरोना
नैनीताल:::: प्रदेश में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिला है राज्य में गुरुवार को 630 नए मामलों ने हड़कंप जैसे हालात पैदा कर दिए है। वहीं केवल128 कोरोना संक्रमित ही स्वस्थ्य हुए। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 347098 पहुंच गया है वही स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 3311756 है। वही राज्य में अब एक्टिव कैसो की संख्या 1425 पहुँच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को भी देहरादून जिले में सर्वाधिक 268 ,हरिद्वार से118 , नैनीताल जिले से 85, उधमसिंह नगर से 35 , पौडी से 72, टिहरी से 04, चंपावत से 08, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 11 लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Advertisement








