सेविका कविता गंगोला द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऑडिट रूम निकट नगर पालिका मल्लीताल में बच्चों को बारिश से बचाव के लिए छाता वितरण किए

नैनीताल l उत्तराखंड में लगातार भारी वर्षा के चलते नैनीताल में समाज सेविका कविता गंगोला द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऑडिट रूम निकट नगर पालिका मल्लीताल में शिक्षिका रोशन आरा एवं ज्योति महारा की देख रेख में बच्चों को बारिश से बचाव के लिए छाता वितरण किए गए। कार्यक्रम में सभासद भगवत रावत, खजान डंगवाल, लाल सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र बरगली, पुरन सिंह अधिकारी, संतोष कुमार उपस्थित रहे।
Advertisement